हिमाचल में भारी बर्फबारी, 241 सड़कें और 677 बिजली ट्रांसफार्मर ठप, तस्वीरों में जानें हालात

1 min read

शिमला, सुरेंद्र राणा :हिमाचल प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट के बीच तीसरे दिन भी बारिश-बर्फबारी का दौर जारी रहा। प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्र बर्फ से लकदक हो गए हैं। जबकि अन्य क्षेत्रों में बारिश दर्ज हुई है। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में इस सीजन व नए साल की पहली बर्फबारी हुई है। रिज व मालरोड पर मौजूद सैलानी बर्फ के फाहे गिरते देख झूम उठे। चंबा के खज्जियार में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है। जनजातीय क्षेत्र पांगी का संपर्क अन्य भागों से कट गया है। अधिकांश पंचायतों में बिलजी आपूर्ति ठप है। मंडी जिले में बर्फबारी और बारिश से चौहारघाटी, सराज और नाचन क्षेत्रों का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया है। बिजली के तार और पोल गिरने से बिजली व दूरसंचार सुविधा भी कई जगह ठप है। शिकारी देवी में चार फीट और कमरुघाटी में तीन फीट बर्फबारी दर्ज की है।

बर्फबारी से प्रदेश में छह नेशनल हाईवे (एनएच) समेत 241 सड़कों पर आवाजाही ठप हो गई है। वहीं, भुंतर, गगल और शिमला से उड़ानें नहीं हुईं। 677 ट्रांसफार्मर बंद होने से कई क्षेत्रों में ब्लैकआउट हो गया है।  सबसे ज्यादा 139 सड़कें लाहौल-स्पीति में बंद हैं। किन्नौर में 20, कुल्लू 11, मंडी 14 और शिमला में 13 सड़कें बंद हैं। अटल टनल रोहतांग में तीन और मनाली में एक फीट बर्फबारी हुई। राजधानी से ऊपरी शिमला के लिए भी आवाजाही प्रभावित है। शिमला से रामपुर के लिए वाया बसंतपुर होकर वाहन भेजे जा रहे हैं। अटल टनल के साउथ पोर्टल में दो फीट से अधिक बर्फबारी होने से लाहौल घाटी का संपर्क देश-दुनिया से कट गया है।

डोभी, कटराई से आगे वाहनों की आवाजाही बंद
बर्फबारी से मनाली-लेह और कुल्लू-मनाली हाईवे तीन के साथ औट-बंजार-सैंज हाईवे 305 पर बस सेवा बंद हो गई है। कटराईं और डोभी से आगे पर्यटकों की मनाली की ओर सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही बंद है। किसी भी प्रकार की आपातकालीन स्थिति में कुल्लू पुलिस के हेल्पलाइन नंबर 8219681600 पर संपर्क कर सकते हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours