पीएम ने दस वर्षो में राष्ट्र सर्वोपरि संकल्पना के साथ किया काम, राजेंद्र राणा का अपनी सरकार पर सवाल से स्पष्ट सरकार ने एक साल में नही किया कोई नहीं काम: जयराम ठाकुर

शिमला, सुरेंद्र राणा:केंद्र की मोदी सरकार ने आज अपने कार्यकाल का अंतिम अंतरिम बजट पेश किया। चुनावी वर्ष में इस बजट से देश के लोगों को काफ़ी अपेक्षाएं थी। हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व नेता विपक्ष जयराम ठाकुर ने केंद्रीय अंतरिम बजट को विकसित भारत 2047 के लक्ष्य की नींव बताते हुए कहा कि अंतरिम बजट काफ़ी संतुलित हैं हर वर्ग का ध्यान रखा गया है और युवा ,गरीब, महिला और किसान को मजबूती प्रदान करने वाला बजट पेश किया गया है।

शिमला में पत्रकार वार्ता कर जयराम ठाकुर ने कहा कि दस साल में केंद्र की मोदी सरकार ने देश को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है।राम मंदिर निर्माण, कश्मीर से धारा 370 हटाने जैसे बेहतरीन काम हुए हैं।दस वर्षों में 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों को गरीबी रेखा से बाहर निकाला है।भारत के 80 करोड लोगों गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत मुफ्त राशन बदस्तूर जारी है।जीएसटी कलेक्शन दो गुना हुआ है।78 लाख लोगों को स्वनिधि के माध्यम से लाभ दिया गया।स्वयं सहायता समूह को प्रोत्साहित करने के लिए 3 करोड़ दीदियां लखपति बनाने का लक्ष्य रखा गया है।दस सालों में 30 करोड़ महिलाओं को मुद्रा लोन दिया गया है।

जयराम ठाकुर ने हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 13 महीने के कार्यकाल में कोंग्रेस की प्रदेश अध्यक्षा, विधायक से लेकर कार्यकर्ता को सम्मान नहीं मिल रहा है। विधायक राजेंद्र राणा का पत्र एक साल में बेहतर नहीं कर पाए इसका सबूत है।

राणा ने नौकरियों की उम्मीद लगाए बैठे अभ्यर्थियों के परिणाम न निकालने पर पत्र में जिक्र किया है और उनके विधान सभा क्षेत्र सुजानपर में मुख्यमंत्री की घोषणाएं पुरी नही हुई है। कहने को सुख की सरकार लेकिन अपने ही लोगों को सुख की अनुभूति नहीं हो रही है। दृष्टिबाधित बेरोजगार ,एसएमसी शिक्षक धरने पर बैठे है। हमीरपुर आयोग बंद करने का सीएम को शौक लेकिन शुरू करना बस की बात नहीं। प्रदेश से इंडस्ट्री जा रही है लेकिन मंत्री दुबई घूम रही है सरकार को इसकी चिंता नही है।

वही जयराम ठाकुर ने बताया कि भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 3 व 4 फरवरी को धर्मशाला आएंगे जहां पर उनका भव्य स्वागत किया जायेगा। चार फ़रवरी को लोकसभा चुनावो की दृष्टि से महत्वपूर्ण बैठक होगी।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours