पंजाब दस्तक, हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र इस बार 20 फरवरी से शुरू होगा, जो दो चरणों में छह मार्च तक चलेगा। बीच में सात दिन का अंतराल भी होगा।
सरकार बजट सत्र के दौरान अंतरिम बजट (वोट आन दा अकाउंट) पेश करेगी। हरियाणा मंत्रिमंडल ने मंगलवार को सर्वसम्मति से बजट सत्र की तारीखों पर मुहर लगा दी है। हालांकि बजट सत्र की तारीखों पर अंतिम मंजूरी विधानसभा की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी (बीसीए) देगी।
मंत्रिमंडल ने 14 पेंशन योजनाओं में 250 रुपये की मासिक बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी है। लाभार्थियों को बढ़ी हुई पेंशन फरवरी से मिलेगी। सरकार के इस फैसले से 31.40 लाख लाभार्थी लाभान्वित होंगे। इसके अलावा मंत्रिमंडल ने हरियाणा ट्रैवल एजेंटों का पंजीकरण और विनियमन विधेयक और शव निपटान विधेयक को मंजूरी दे दी। अब सरकार इन विधेयक को बजट सत्र के दौरान पेश करेगी
+ There are no comments
Add yours