शिमला, सुरेंद्र राणा:हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग ने भारी बर्फबारी की चेतावनी जारी की है। इस विंटर सीजन में पहली बार प्रदेश के 12 में से 7 जिलों में भारी हिमपात का ऑरेंज अलर्ट दिया है। कुल्लू, लाहौल-स्पीति और चंबा जिलों के ऊंचाई वाले एरिया में मंगलवार शाम तक तीन से चार इंच बर्फ गिर गई। ऊंची चोटियों पर रात से ही बर्फबारी हो रही है। इसकी वजह से ऊंचाई वाले इलाकों में 120 से ज्यादा सड़कें बंद हो गईं।
इस सर्दी के मौसम में यह पहला मौका है जब हिमाचल के ज्यादातर इलाकों में एक साथ बर्फबारी हो रही है। इसके साथ ही दिसंबर-जनवरी के लगभग पौने 2 महीने लंबे ड्राई स्पैल से परेशान लोगों ने राहत की सांस ली है। दिसंबर और जनवरी महीने में कहीं पर भी बर्फबारी न होने के कारण हिमाचल में 120 साल के सबसे भयंकर सूखे जैसे हालात बन गए थे।
ताजा बर्फबारी सेब की फसल के लिए वरदान की तरह है। इसकी वजह से अब सेब के बागीचों में फ्लावरिंग के लिए जरूरी चिलिंग ऑवर्स पूरे हो सकेंगे। पहाड़ों की रानी शिमला में भी आज सुबह से ही बारिश शुरू हो गई है उम्मीद है कि जल्द ही बर्फबारी का इंतजार खत्म होगा मौसम विभाग ने 4 फरवरी तक पूरे प्रदेश में बारिश बर्फबारी की संभावना व्यक्त की है।
+ There are no comments
Add yours