शिमला, सुरेंद्र राणा: हिमाचल प्रदेश में सरकार ने आज बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया (ECI) के निर्देशों पर देर शाम 6 जिलों के DC बदले गए। कुल मिलाकर 19 IAS के तबादला आदेश जारी किए गए है।
इससे पहले आज सुबह के वक्त सरकार ने 8 IPS और 25 HPS अफसर तथा दोपहर के समय 55 तहसीलदार व 89 नायब तहसीलदार ट्रांसफर किए। बीते दो दिनों के दौरान भी बड़ी संख्या में HAS, HPS और IPS भी बदले जा चुके हैं।
देखें लिस्ट
+ There are no comments
Add yours