हिमाचल में बड़ा प्रशासनिक फेरबदलः 19 IAS ट्रांसफर, 7 जिलों के DC बदले; अनुपंम कश्यप को डिप्टी कमिश्नर शिमला लगाया

शिमला, सुरेंद्र राणा: हिमाचल प्रदेश में सरकार ने आज बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया (ECI) के निर्देशों पर देर शाम 6 जिलों के DC बदले गए। कुल मिलाकर 19 IAS के तबादला आदेश जारी किए गए है।

इससे पहले आज सुबह के वक्त सरकार ने 8 IPS और 25 HPS अफसर तथा दोपहर के समय 55 तहसीलदार व 89 नायब तहसीलदार ट्रांसफर किए। बीते दो दिनों के दौरान भी बड़ी संख्या में HAS, HPS और IPS भी बदले जा चुके हैं।

देखें लिस्ट 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours