शिमला, सुरेंद्र राणा भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने मीडिया से मुखातिब होकर कहा कि मोदी सरकार दस वर्षों के कार्यकाल में हर मोर्चे पर फेल हुई है। दो करोड़ रोजगार देने की बात कही थी लेकिन अब रोजगार को लेकर मोदी न मन की न जन की बात करते हैं। बेरोजगारों को मोदी ने पकोड़े तलने को भी रोजगार बताया। केंद्र सरकार रोजगार देने में फेल हुई हैं।
उन्होंने कहा कि महंगाई रिकॉर्ड तोड चुकी है। महंगाई को कम करने कोई प्रयास नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाली सरकार ने बृजभूषण को बचाने का काम किया। किसानो को सही दाम दिलाने में सरकार फेल हुई है उल्टा तीन कानून किसानों पर थोपने की कोशिश की है। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ में मेयर चुनावो में जो हुआ वह ट्रेलर है। बीजेपी लोकसभा चुनावों में जितने के लिए इस तरह के प्रयास करेगी। यह सरकार लोकतंत्र को बचाने में फेल और युवाओं के भविष्य को गिरवी रखने में पास है।
उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस लोकसभा चुनावों के लिए जनता के बीच जाकर प्रदेश कांग्रेस सरकार के कामकाज को जनता तक पहुंचाने का काम करेंगे। और केंद्र की कुनितियों को जनता के बीच ले जाकर जागरूक किया जाएगा।
+ There are no comments
Add yours