शिमला, सुरेंद्र राणा: हिमाचल प्रदेश की ऊंचाई वाले इलाकों में लंबे इंतजार के बाद बर्फबारी हुई है. बर्फबारी के बाद प्रदेश भर के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. शिमला के कुफरी में भी भारी बर्फबारी हुई है. बर्फबारी के बाद न सिर्फ मौसम गुलजार हुआ है, बल्कि यहां पर्यटकों की आमद बढ़ने से भी मौसम में बहार आ गई है.
बाहरी राज्यों से आए सैलानी जमकर बर्फबारी का मजा ले रहे हैं. जनवरी महीने में हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी नहीं हुई थी, लेकिन जनवरी के आखिरी दिन में बर्फबारी ने हर किसी का मन खुश कर दिया है. बाहरी राज्यों से आए हुए पर्यटकों ने बताया कि वह लंबे वक्त से बर्फबारी का इंतजार कर रहे थे, लेकिन बर्फ पड़ने की जानकारी ही सामने नहीं आ रही थी. अब जैसे ही उन्हें बर्फबारी का पता चला तो वह कुफरी में बर्फबारी का मजा लेने के लिए पहुंच गए.
+ There are no comments
Add yours