शिमला, सुरेंद्र राणा: हिमाचल प्रदेश के मैदानी, मध्य व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में पांच दिन बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान है। दो दिन पांच जिलों में भारी बर्फबारी का अलर्ट जारी हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार लगातार दो पश्चिम विक्षोभ के आने की वजह से 30-31 जनवरी से अगले 2-3 दिनों तक मध्य व उच्च पर्वतीय जिलों लाहौल-स्पीति, किन्नौर, चंबा, कुल्लू, मंडी, सिरमौर, शिमला के कई भागों में बारिश-बर्फबारी की संभावना है। वहीं, 31 जनवरी व 1 फरवरी को चंबा, कुल्लू, मंडी, लाहौल-स्पीति व किन्नौर के ऊपरी भागों में भारी बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी हुआ है। इसके अलावा कई भागों में अंधड़ व बिजली चमकने का येलो अलर्ट भी जारी हुआ है।
राज्य में 4 फरवरी तक बारिश-बर्फबारी का दौर जारी रहने के आसार हैं। हालांकि, 2 फरवरी को उच्च पर्वतीय एक-दो स्थानों को छोड़कर अन्य में मौसम साफ रहने के आसार हैं। विभाग के अनुसार पहला पश्चिम विक्षोभ 30 जनवरी व दूसरा 3 फरवरी को सक्रिय होने के आसार हैं। इसके प्रभाव से प्रदेश के मौसम में यह बदलाव आने की संभावना है। बारिश-बर्फबारी की स्थिति में औसत अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे रहने की संभावना है। जबकि मैदानी क्षेत्रों के लिए न्यूनतम तापमान सामान्य और मध्य और ऊंची पहाड़ियों के लिए सामान्य से कम रहने की संभावना है। वहीं, सोमवार को राजधानी शिमला व आसपास भागों में मौसम साफ बना रहा। उच्च पर्वतीय एक-दो स्थानों पर आज भी बारिश-बर्फबारी का पूर्वानुमान है।
+ There are no comments
Add yours