पंजाब दस्तक, सुरेंद्र राणा: पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने बीते रोज कांग्रेस के दो नेताओं को निलंबित कर दिया। यह दोनों नेता मोगा में नवजोत सिंह सिद्धू की रैली के आयोजक थे। पार्टी लीक से हटकर काम करने और पार्टी विरोधी गतिविधियों को इन दोनों नेताओं को निलंबित करने का आधार बताया गया है। यह दोनों नेता नवजोत सिंह सिद्धू के करीबी हैं।
अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रदेश अध्यक्ष को शायराना अंदाज में जवाब दिया। रविवार सुबह अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर सिद्धू ने लिखा कि ‘न मैं गिरा न मेरी उम्मीदों का कोई मीनार गिरा, पर मुझे गिराने की कोशिश में हर शख्स बार-बार गिरा।’
बता दे बीते 21 जनवरी को मोगा में नवजोत सिंह सिद्धू ने एक रैली की थी। इस रैली के आयोजक महेश इंद्र सिंह और उनके बेटे धर्मपाल सिंह थे। इस रैली की अभिनेता सोनू सूद की बहन मालविका सूद ने पार्टी हाईकमान से शिकायत की थी। हाईकमान को दी गई शिकायत में मालविका सूद ने कहा था कि मोगा के अन्य वरिष्ठ नेताओं और उन्हें इस रैली की सूचना या किसी प्रकार का आमंत्रण नहीं दिया गया। उन्होंने रैली के पोस्टर पर अपनी फोटो होने पर भी आपत्ति जताई थी।
+ There are no comments
Add yours