ऑस्ट्रेलिया में सोलन के भाई-बहन की मौतः समुद्री लहरों में डूबे

1 min read

सोलन: हिमाचल प्रदेश के सोलन के भाई-बहन की ऑस्ट्रेलिया के मेलबॉर्न में समुद्री लहरों में डूबने से मौत हो गई। इनके माता-पिता पिछले कल ही ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गए हैं। मृतक बच्चों के चाचा परमजीत सिंह ने बताया कि बुधवार को ऑस्ट्रेलिया में ही दोनों बच्चों का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

दरअसल, बीते बुधवार को जगजीत सिंह उर्फ शिवम और उसकी छोटी बहन सुहानी मेलबॉर्न में फिलिप आइलैंड में घूमने गए। तब उनके साथ पंजाब के फगवाड़ा की रिश्ते में मौसी एवं सोंधी परिवार की बहू रीना भी शामिल थीं।

इस दौरान तीनों समुद्री लहरों की चपेट में आ गए, जिससे तीनों की मौत हो गई। इनके डूबते ही वहां मौजूद लाइफ गार्ड ने उन्हें बचाने की भी कोशिश की, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। 24 साल के जगजीत सिंह, 22 साल की सुहानी, 43 साल की रीना सहित इस हादसे में एक अन्य लड़की की भी जान गई।

इसकी सूचना मिलते ही सोलन शहर में गमगीन माहौल हो गया है। दोनों बच्चों के पिता गुरमीत सिंह बिट्टू और माता सोनिया पहले पंजाब गए। यहां से पिछले कल ही ऑस्ट्रेलिया रवाना हुए। पिता गुरमीत सिंह सोलन में ही ठेकेदारी करते हैं और सोलन के वार्ड नंबर 6 में रहते हैं।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours