शिमला, सुरेंद्र राणा: नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर द्वारा सरकार पर विधायक निधि बंद करने के आरोपों पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सूक्खु ने पलटवार किया है और सुर्खियों में बने रहने के लिए इस तरह की बयानबाजी करने के आरोप लगाए हैं। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा किसी भी तरह से विधायक निधि बन्द नहीं की गई है। जयराम ठाकुर विधायक निधि को लेकर फाइल ढूंढने का काम कर रहे हैं अच्छा होता है वह आपदा के समय के केंद्र सरकार के मंत्रियों से मिलते और हिमाचल को स्पेशल रिलीफ पैकेज दिलाने का काम करते। उन्होंने कहा कि एमएलए फंड को लेकर वे इतने बेताब क्यों है? यह फंड तो मिलना ही है एमएलए फंड किसी ने नहीं रोका है। उन्होंने कहा कि जयराम ठाकुर फिर ठगने का काम कर रहे हैं। जयराम ठाकुर अखबारों की सुर्खियां में बने रहने के लिए इस तरह की बयान बाजी कर रहे हैं। उन्हें इस तरह की बयान बाजी बंद करनी चाहिए। यदि विधायक निधि को सरकार ने बंद किया है तो इसको लेकर वह पत्र बताएं।
वहीं सरकार गाँव के द्वार कार्यक्रम में फिजूल खर्ची के आरोपो पर मुख्यमंत्री ने पलटवार करते हुए कहा कि सरकार जनता के द्वारा कार्यक्रम में किसी भी तरह का फिजूल खर्ची नहीं कर रही है। इस कार्यक्रम के तहत मंत्री गांव में जाकर आम जनता की समस्याओं का समाधान कर रहे हैं। वहां पर आम लोगों द्वारा ही खाने-पीने की व्यवस्था की जा रही है। किसी भी तरह का मंच नहीं सजाया जाता है और नहीं फिजूल खर्ची की जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार जनता के काम कर रही है या नहीं यह जनता ही बताएगी।
+ There are no comments
Add yours