पंजाब के जालंधर-लुधियाना हाईवे पर देर रात गोराया के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। मोटरसाइकिल पर जा रहे दो युवकों को एक तेज रफ्तार मर्सिडीज कार ने पहले पीछे से टक्कर मारी और इसके बाद उनको घसीटते हुए ले गई। इससे मोटरसाइकिल को आग लग गई, जिस कारण दोनों युवकों के शरीर काफी जल गए थे। रात को मृतकों की पहचान नहीं हो सकी थी।
जानकारी के अनुसार, ये हादसा गोराया की अट्टा नहर के पास हुआ है। हादसे के चश्मदीद फिल्लौर के गांव अशाहूर के विक्की ने पुलिस को बताया कि हादसे के वक्त वह मोटरसाइकिल सवारों के पीछे ही आ रहा था। दोनों युवक कुछ दूर पहले ही एक पैलेस से निकले थे।
घायल होने के कारण बाइक के साथ ही जले
मर्सिडीज कार काफी तेज रफ्तार में थी, टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार सवार दोनों युवकों को बाइक के साथ करीब 40 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया था। इतना ज्यादा घसीटने के बाद बुरी तरह से घायल हुए दोनों में इतनी हिम्मत ही नहीं बची थी कि वह मोटरसाइकिल से अलग हो पाते। साथ ही उनकी बाइक में आग लग गई थी। इसके बाद कार सवार दोनों को बचाने के बजाय मौके से भाग गया।
+ There are no comments
Add yours