राम आएंगे: पंजाब के मुक्तसर में भव्य आयोजन की तैयारी, दीपोत्सव के बीच होगा श्री राम का राज्य तिलक

1 min read
पंजाब दस्तक: 22 जनवरी को जहां अयोध्या धाम में श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होगा, वहीं मुक्तसर में भी भव्य आयोजन की तैयारी है। आयोजकों  करीब एक महीने से इसकी तैयारी में जुटे हैं। बता दें कि मुक्तसर की घास मंडी में ओवरब्रिज के नीचे भरत मिलाप, श्री राम राज्य तिलक समारोह के अलावा श्री राम जी का जागरण होगा।
यहां गुरु वशिष्ठ का भरत को समझाना, हनुमान जी का भरत के पास भगवान श्री राम के आने का संदेश पहुंचाना, अयोध्या वासियों का भगवान के आने की खुशी में झूम उठना, भगवान श्री राम का अयोध्या लौटकर सर्वप्रथम माता कैकई, सुमित्रा एवं कौशल्या से वार्तालाप और इसके बाद भरत मिलाप का मंचन होगा। पिछले एक माह से कलाकार रोजाना चार से पांच घंटे तक रिहर्सल में जुटे हैं। भरत मिलाप के बाद श्री राम जी का जागरण होगा। आर्ट एंड क्रॉफ्ट ने राजसी मुकुट, सिंहासन आदि तैयार कर लिया है।

कार्यक्रम के आयोजक विक्टोरिया फायर वर्क्स के मालिक राजेश कुमार कुक्कू और श्री राम दशहरा कमेटी के अध्यक्ष व भरत मिलाप उत्सव कमेटी के चेयरमैन अशोक चुघ ने बताया कि ये ऐसा कार्यक्रम होगा कि लोग वर्षों तक याद रखेंगे। इसके लिए हर छोटे से बड़े कलाकार व टीम सदस्य ने दिन-रात मेहनत कर पूरा जोर लगाया है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours