पंडोह डैम के पास अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटी निजी बस, सभी यात्री सुरक्षित

1 min read

पंजाब दस्तक, सुरेंद्र राणा: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में पंडोह डैम के साथ लगते पीवीसी मोड़ के पास सोमवार दोपहर बाद करीब 3:00 बजे अंजली ट्रांसपोर्ट की बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। गनीमत यह रही कि बस नदी में नहीं गिरी, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। हादसे के वक्त बस में लगभग 25 लोग सवार थे। तीन से चार यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं, बाकी सभी पूरी तरह से सुरक्षित हैं। यह बस कुल्लू से मंडी की तरफ आ रही थी। प्रारंभिक तौर पर मिली सूचना के अनुसार पहले बस का एक टायर सड़क पर बने गड्ढे में गया। इससे बस का कोई पुर्जा टूट गया और बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई।

यहां खड़ी एक कार भी इसकी चपेट में आई और उसका शीशा भी टूट गया है। हादसा के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत प्रभाव से राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया। पंडोह अस्पताल से एंबुलेंस तुरंत मौके पर पहुंची और आंशिक रूप से घायलों को पंडोह पहुंचाया, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार दिया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours