राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मोहाली में जश्न का माहौल अखंड रामायण पाठ शुरू निकाली शोभा यात्रा

मोहाली, सुरेंद्र राणा: अयोध्या में श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का इंतजार पूरा देश बेसब्री से कर रहा है। पूरे देश में लोग कल के दिन को उत्सव की तरह मनाने जा रहे हैं। इसी के तहत मोहाली के वेव एस्टेट सेक्टर 85 और 99 भी राममय हो गया हैं। वेव एस्टेट में आज राम जी की शोभायात्रा निकाली गई जिसमें वेव एस्टेट निवासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

वेव एस्टेट सनातन धर्म मंदिर एंड वेलफेयर समिति के प्रधान सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि आज से अखंड रामायण का पाठ शुरू हो गया है जो कल तीन बजे तक जारी रहेगा। भजन कीर्तन के बाद भंडारे का भी आयोजन किया जाएगा। इस पावन दिन का पूरा देश व विश्व इंतजार कर रहा है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन बहुत जरूरी है ताकि भावी पीढ़ी भी सनातन के मार्ग पर चल सके।

इस दौरान वेव एस्टेट के लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला और सभी भगवान श्री राम के रंग में रंगे नजर आए।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours