पंजाब दस्तक, सुरेंद्र राणा: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन पंजाब में सरकारी कार्यालयों-स्कूलों में छुट्टी को लेकर असमंजस बरकरार है। आपको बता दें कि 22 जनवरी को हरियाणा में और चंडीगढ़ में छुट्टी का ऐलान किया गया है।
इसके साथ ही केंद्र सरकार ने भी देशभर में केंद्रीय कार्यालयों व शैक्षणिक संस्थानों में आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की है। वहीं पंजाब में इसे लेकर सरकार द्वारा कोई ऑर्डर जारी नहीं किए गए हैं। इस दौरान धार्मिक संस्थानों द्वारा छुट्टी की मांग की जा रही है।
धार्मिक संस्थाओं ने सी.एम. मान से मांग की है कि 22 जनवरी ऐतिहासिक दिन है। पंजाब में इस दिन छुट्टी होनी चाहिए ताकि लोग अपने घरों में इस पल को देख सकें और समागम मना पाएं। इसके साथ ही पंजाब में ड्राई डे का ऐलान भी होना चाहिए। इस दिन शराब व मांस की दुकानें बंद होनी चाहिए।
+ There are no comments
Add yours