शिमला, सुरेंद्र राणा; हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने JOA-IT के रिजल्ट में देरी का ठीकरा किसी का नाम लिए बगैर अपने मंत्रियों पर फोड़ा। CM सुक्खू से मिलने के बाद JOA-IT अभ्यर्थी लवनीश वर्मा, सौरव व अन्य अभ्यर्थियों ने बताया कि CM ने उन्हें कहा कि आप लोग सभी मंत्रियों से मिलो। उनको अपना दर्द बताओ।
कुछ मंत्री उनके रिजल्ट घोषित करने और नौकरी में अड़ंगा डाल रहे हैं। मंत्रियों को मनाने के बाद वह JOA-IT मामला फिर से कैबिनेट में ले जाएंगे। अब ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि क्या मंत्री सीएम से ऊपर है जो सीएम की बात नहीं मान रहे।
गौरतलब है कि प्रदेश के दो लाख से ज्यादा युवाओं ने JOA-IT के अलग-अलग कोड में एग्जाम दे रखे हैं। इनकी भर्तियों का विवाद चार साल तक हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट में उलझा रहा। इस वजह से आज तक रिजल्ट नहीं निकाला जा सका।
अब हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट दोनों जगह से JOA-IT को कंडीशनल तीन महीने के भीतर नौकरी देने के आदेश दिए गए हैं। मगर, हिमाचल सरकार नौकरी तो दूर अभी तक इनके रिजल्ट भी नहीं निकाल पाई। हालांकि कोर्ट के आदेशानुसार अभी कुछ दिन शेष बचे हैं, लेकिन अब तक रिजल्ट कौन और कैसे निकालेगा, इसे लेकर भी हलचल शुरू नहीं हो पाई। इसलिए JOA-IT अभ्यर्थी मुख्यमंत्री से मिलने सचिवालय शिमला पहुंचे थे।
+ There are no comments
Add yours