पंजाब दस्तक, सुरेंद्र राणा: बठिंडा के गांव महराज पहुंचे नवजोत सिंह सिद्धू ने पंजाब सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आप सरकार की गलत नीतियों के कारण प्रदेश पर प्रतिदिन करोड़ों रुपये का कर्ज चढ़ रहा है। राजनीतिक दल लोगों को सिर्फ झूठ बेचते हैं। पहले अकाली दल और अब आम आदमी पार्टी द्वारा राज्य को लूटा जा रहा है। इस वजह से राज्य कंगाल होता जा रहा है। आज प्रदेश में जब कोई बच्चा पैदा होता है तो उस पर एक लाख 20 हजार रुपये का कर्ज होता है। सिद्धू ने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार ने कहा था कि वे एक लाख करोड़ का कर्ज माफ करेंगे लेकिन असलियत सच्चाई से कोसों दूर है।
उन्होंने कहा कि मेरी लड़ाई राजनीतिक नहीं बल्कि वैचारिक है। सीएम भगवंत मान अपने अधिकारियों के साथ महंगी फ्लाइट में सफर कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब के लोगों के हक का पैसा निजी लोगों के घरों में भेजा जा रहा है। प्रदेश में केबल माफिया, रेत माफिया और शराब माफिया आज भी पहले की तरह कारोबार कर रहे हैं। जब तक प्रदेश में ठेकेदारी प्रथा खत्म नहीं होगी तब तक जनता का भला नहीं हो सकता। मैं कभी झूठ के साथ खड़ा नहीं रहा। जब भाजपा ने अकाली दल को चुना तो उन्होंने बीजेपी छोड़कर पंजाब को चुना और हमेशा पंजाब की भलाई के लिए काम किया।
+ There are no comments
Add yours