26 जनवरी से सरकार के खिलाफ हल्ला बोलेंगे एसएमसी अध्यापक, क्रमिक अनशन की दी चेतावनी

 

शिमला, सुरेंद्र राणा: एसएमसी अध्यापकों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने का ऐलान कर दिया है। SMC अध्यापक संघ ने 26 जनवरी से क्रमिक अनशन की चेतावनी देते हुए सरकार से मांग की है कि अगर सरकार ने 25 जनवरी तक नियमितकरण को लेकर फैसला नहीं लिया तो आने वाले दिनों में आंदोलन को उग्र किया जायेगा। एसएमसी अध्यापक का क्लासों बहिष्कार करने के साथ-साथ परिवार सहित सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे।

SMC अध्यापक संघ ने शिमला में पत्रकार वार्ता कर कहा कि अध्यापकों को नियमित करने को लेकर बनाई गई कैबिनेट सब कमेटी ने अपनी रिपोर्ट अभी तक सरकार को नही सौंपी है।

31 दिसंबर तक डेड लाइन दी गई जो अब पुरी हो गई है। आज स्थितियां ऐसी बनी हुई है कि 20 फ़ीसदी अध्यापक उम्र पूरा होने पर बिना नियमित हुए ही सेवानिवृत होने वाले हैं। एसएमसी दुर्गम इलाकों में कम पैसे पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं जिससे परिवार का गुजारा चलाना मुश्किल हो गया है।

एसएमसी अध्यापकों ने सरकार से कई बार नियमित करने की गुहार लगाई है लेकिन सरकार आर्थिक स्थिति का हवाला देकर बार बार मामले को लटकाने का प्रयास कर रही है जो अब बर्दास्त से बाहर हो गया है।

 

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours