ब्रिटेन के पंथ संगठनों द्वारा सिख संस्थाओं को बादल परिवार से मुक्त कराने का प्रस्ताव पारित

0 min read

पंजाब दस्तक:  गुरु नानक गुरुद्वारा समैदिक की प्रबंधन समिति और फेडरेशन ऑफ सिख ऑर्गेनाइजेशन यूके ने माघी दिवस पर एक विशाल पंथक सभा में सिख संगठनों को बादल परिवार से मुक्त करने का प्रस्ताव पारित किया। इस सभा में विभिन्न सिख संगठनों, गुरुद्वारा प्रबंधन समितियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस पंथक समागम में सिख समुदाय की समस्याओं पर विचार करते हुए कुछ विशेष प्रस्ताव पारित किए गए, जिनका सिख संगतों ने जयकारे लगाते हुए पुरजोर समर्थन किया। इस अवसर पर श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार शहीद भाई गुरदेव सिंह काउंके की शहादत को नमन करते हुए उनके हत्यारों को कड़ी सजा देने की मांग करते हुए श्री अकाल ने सिख युवकों की हत्या करने वाले पुलिस अधिकारियों को शरण देने के आरोपी प्रकाश सिंह बादल को गद्दार करार देते तख्त साहिब के जत्थेदार भाई रघबीर सिंह से अपील की गई कि वे बादल से फखरे कौम की उपाधि वापस लें और शहीद गुरदेव सिंह काउंके के परिवार को फखरे कौम की उपाधि दें। पंथक नेताओं ने शिरोमणि अकाली दल के उपेक्षित कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे अकाली दल और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी सहित पूरे सिख संस्थान को बादल परिवार से मुक्त कराकर सच्चे अर्थों में अकाली बनें।

पंथक इकट्ठ दौरान अमरीक सिंह गिल सिख फैडरेशन यूके., कुलवंत सिंह, जस सिंह, लवशिन्दर सिंह डल्लेवाल यूनाईटिड खालसा दल यूके, जोगा सिंह बब्बर अकाली आर्गेनाइजेशन यूके, कुलदीप सिंह चहेड़ू सिख फैडरेशन यूके, जसपाल सिंह बैंस अकाली दल अमृतसर यूके , दविन्दरजीत सिंह, बलविन्दर सिंह, मनप्रीत सिंह, चरन सिंह, कुलदीप सिंह प्रधान गुरू नानक गुरदवारा प्रबंधक कमेटी समैदिक ने सिक्ख संगतां नूं सम्बोधन किया। पंथक सम्मेलन में भाई रघबीर सिंह बीरा, भाई जसपाल सिंह, भाई बलविंदर सिंह, भाई हरदीश सिंह और विभिन्न गुरुद्वारों के प्रबंधकों ने भाग लिया।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours