चंडीगढ़, सुरेंद्र राणा : पंजाब के खिलाड़ियों के लिए आज का दिन एक बड़ा दिन साबित होगा। बताया जा रहा है कि चंडीगढ़ के म्यूनिसिपल भवन में 12 बजे खिलाड़ियों के लिए पुरस्कार राशि वितरण समारोह का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पंजाब सी.एम. भगवंत मान कल खिलाड़ियों को पुरस्कार राशि वितरित करेंगे। इस दौरान राष्ट्रीय खेलों व एशियन खेलों के विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत राशि दी जाएगी।
पंजाब सी.एम. भगवंत मान इस दौरान 33.83 करोड़ रुपए की पुरस्कार राशि वितरित करेंगे। एशियन खेलों के 32 विजेता खिलाड़ियों को 29.25 करोड़ की पुरस्कार राशि बांटी जाएगी, जबकि नैशनल खेलों के 136 विजेता खिलाड़ियों में 4.58 करोड़ रुपए की पुरस्कार राशि आबंटित की जाएगी।
+ There are no comments
Add yours