चंडीगढ़, सुरेंद्र राणा: चंडीगढ़ मेयर चुनाव में मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए शनिवार को नामांकन भरे गए। इससे पहले राजनीतिक उठापटक चरम पर दिखी।
कांग्रेस के मेयर पद उम्मीदवार-जसबीर बंटी
कांग्रेस ने मेयर पद पर पार्षद जसबीर सिंह बंटी को मैदान में उतारा है। सीनियर डिप्टी मेयर गुरप्रीत सिंह गाबी और डिप्टी मेयर के लिए निर्मला देवी मैदान में होंगी। आज सभी ने नामांकन भर दिया है।
आप के मेयर पद उम्मीदवार-कुलदीप टीटा
आम आदमी पार्टी ने पार्षद कुलदीप टीटा को मेयर पद का उम्मीदवार बनाया है। नेहा को सीनियर डिप्टी मेयर और पूनम को डिप्टी मेयर के लिए प्रत्याशी बनाया गया है। तीनों ने नामांकन भर दिया है। आप के सभी पार्षद रोपड़ के एक रिसॉर्ट से चंडीगढ़ पहुंचे थे। अब वे फिर वापस वहीं चले जाएंगे।
भाजपा के मेयर पद उम्मीदवार-मनोज सोनकर
भाजपा ने मेयर पद के लिए मनोज सोनकर को उम्मीदवार बनाया है। वहीं सीनियर डिप्टी मेयर पद के लिए कुलजीत संधू और डिप्टी मेयर पद के लिए राजिंदर शर्मा का नाम घोषित किया गया है।
+ There are no comments
Add yours