शिमला, सुरेंद्र राणा: बॉलीवुड फिल्म जर्नी की शूटिंग के लिए बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता नाना पाटेकर सहित उत्कर्ष शर्मा और अभिनेत्री सिमरत कौर शिमला पहुंच गए हैं। अभिनेता राजपाल यादव आज शिमला आएंगे। शिमला पहुंचने के बाद वे सीधे मशोबरा स्थित होटल पहुंच गए जहां पर उनका भव्य स्वागत किया गया।
अब आगामी 16 जनवरी से फिल्म की शूटिंग मशोबरा में शुरू होगी। फिल्म की शूटिंग के लिए मशोबरा, कुफरी व माल रोड पर लोकेशन्स फाइनल की गई हैं। अब पहले 16 जनवरी से 18 जनवरी तक फिल्म की शूटिंग मशोबरा व आसपास में होगी। इसके बाद 19 जनवरी को शिमला के माल रोड पर शूटिंग का सिलसिला शुरू होगा।
यह फिल्म अनिल शर्मा के निर्देशन में बन रही है। गदर-2 की अपार सफलता के बाद निर्देशक अनिल शर्मा अपने नए प्रोजैक्ट फिल्म जर्नी पर काम कर रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग का सिलसिला बीते वर्ष नवम्बर माह में वाराणसी से शुरू हुआ था। अब फिल्म यूनिट ने शिमला की ओर रुख किया है और अब आगामी दिनों में शिमला व मशोबरा की वादियों को कैमरे में कैद किया जाएगा। लंबे समय बाद शिमला मेें बड़े बैनर की फिल्म की शूटिंग होने जा रही है। जर्नी एक पारिवारिक ड्रामा फिल्म है।
एक्टरों की एक झलक पाने को बेताब दिखे प्रशंसक
मशोबरा पहुंचने पर नाना पाटेकर सहित उत्कर्ष शर्मा व अभिनेत्री सिमरत कौर की एक झलक पाने को प्रशंसक बेताब दिखे। स्थानीय लोगों को इन एक्टरों की मशोबरा पहुंचने की सूचना मिलने पर वे होटल के आसपास पहुंच गए। अभिनेता व अभिनेत्री की झलक पाकर लोग काफी खुश हुए।
+ There are no comments
Add yours