पंजाब दस्तक: तरनतारन स्थित श्री गोइंदवाल साहिब केंद्रीय जेल में सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के आरोपी गैंगस्टर पवन नेहरा और केशव कुमार के पास से दो स्मार्टफोन मिले हैं। जानकारी के मुताबिक पवन नेहरा पर दिल्ली के अलावा अन्य कई थानों में हत्या समेत अन्य धाराओं में मामले दर्ज हैं। उसके भाई गैंगस्टर संपत नेहरा के खिलाफ भी कई मामले दर्ज हैं।
पवन नेहरा इस समय सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में नाम आने के बाद केंद्रीय जेल श्री गोइंदवाल साहिब में बंद है। गत दिन जेल प्रशासन ने तलाशी अभियान के दौरान एक स्मार्टफोन बरामद किया।
इसके साथ ही सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में नामजद केशव कुमार के पास से भी तलाशी अभियान में एक स्मार्टफोन मिला है। थाना श्री गोइंदवाल साहिब की पुलिस ने दोनों मोबाइल फोन को कब्जे में ले लिया है। पूरे मामले की पुलिस गहनता से जांच कर रही है।
+ There are no comments
Add yours