पंजाब दस्तक, सुरेंद्र राणा : वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेटों को लेकर अहम खबर सामने आई है। पंजाब के ट्रांसपोर्ट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने आज लोगों से अपने वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट लगवाने की अपील की। यहां जारी एक प्रेस बयान में ट्रांसपोर्ट मंत्री ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश और केंद्रीय सड़क ट्रांसपोर्ट और राजमार्ग मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (एचएसआरपी) लगाना अनिवार्य है।
इन दिशानिर्देशों के तहत, पंजाब राज्य में सभी वाहनों के लिए हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट जरूरी कर दी गई है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने लोगों की सुविधा के लिए हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने के लिए अलग से फिटमैंट सेंटर खोले हैं। इसके अलावा घर पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाने की सुविधा भी दी गई है, जिसका लोग फायदा उठा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि पिछले दिनों हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के मुद्दे पर लोगों को जागरूक करने के लिए विभिन्न मीडिया के माध्यम से अभियान चलाया गया था, जिसके चलते ज्यादातर लोगों ने पहले ही अपने वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट लगा ली है। लोगों से दोबारा अपील की कि वे अपने वाहनों पर हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट अवश्य लगवाएं। नंबर प्लेट नहीं लगवाने वालों को चालान के साथ-साथ भारी जुर्माना भी भरना पड़ सकता है।
+ There are no comments
Add yours