जालंधर : शहर में पड़ रही कड़ाके की ठंड के बीच एक दुखदायी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि घर में जलाई अंगीठी से निकले धुएं के कारण दम घुटने से एक महिला की मौत हो गई है, जबकि कई अन्य की भी हालत गंभीर बनी हुई है। दरअसल मोहल्ला गोबिंदगढ़ में किराए के मकान में रहने वाले एक परिवार ने ठंड से बचाव के लिए कमरे में अंगीठी जला रखी थी, जिसके बाद अंगीठी को जला छोड़ सारा परिवार सो गया था, जिसके बाद दम घुटने से महिला की मौत हो गई है, जबकि बच्चे व पति को गंभीर रूप से घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
घटना मोहल्ला गोबिंदगढ़ की बताई जा रही है। मृतक महिला की पहचान काजल के रूप में हुई है। पता चला है कि उक्त परिवार नेपाल का रहने वाला था और इन लोगों ने ठंड से बचाव के लिए घर के कमरे में अंगीठी जला रखी थी, जिसे जलता हुआ छोड़ सारा परिवार कमरे में सो गया था, जिस कारण धुआं इकट्ठा होने से उक्त हादसा घटा है।
+ There are no comments
Add yours