शिमला, सुरेंद्र राणा: प्राकृतिक आपदा के लिए केन्द्र सरकार से अपेक्षित मदद नहीं मिली है भाजपा के नेता फिजूल की बयानबाजी कर प्रदेश की जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं। भाजपा नेताओं को बयानबाजी छोड़कर केंद्र सरकार से हिमाचल को मदद दिलाने के लिए काम करना चाहिए। यह बात मुख्यमंत्री के प्रधान मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने शिमला में पत्रकार वार्ता के दौरान कही।
नरेश चौहान ने कहा कि केंद्र सरकार से हिमाचल प्रदेश को आपदा राहत के रूटीन का पैसा मिला है कोई विशेष आर्थिक मदद नही मिली है। हिमाचल सरकार ने अपने संसाधनों से प्रदेश के आपदा प्रभावितों को विशेष राहत पैकेज जारी कर मदद की है। भाजपा नेता प्रदेश के लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं। भाजपा के सांसदों व नेताओं को हिमाचल को मदद दिलाने के लिए कार्य करना चाहिए।
हिमाचल सरकार संसाधनों को बढ़ाने का प्रयास कर रही है लेकिन केंद्र सरकार उसमें भी रोड़े अटकाने में लगी है। वाटर सेस को लेकर केंद्र सरकार की चिट्ठियों पर चिट्ठियों लिख रही है और उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर में भी वाटर सेस लगाया गया लेकिन उसको लेकर केंद्र सरकार को कोई आपत्ति नहीं है हिमाचल से ऐसा भेदभाव क्यों।
+ There are no comments
Add yours