जालंधर, सुरेंद्र राणा: 22 जनवरी को होने जा रहे भगवान श्री राम मंदिर के शुभारंभ को लेकर पूरे देश के लोगों में उत्साह दिख रहा है, वहीं पंजाब भी इससे अछूता नहीं है। बताया जा रहा है कि इस खुशी के मौके पर पंजाब से निहंगों का एक जत्था अयोध्या में लंगर सेवा के लिए राशन लेकर रवाना हुआ है। यह निहंग सिंहों का जत्था बाबा फकीर सिंह रसूलपुर की याद में अयोध्या के लिए राशन लेकर जा रहा है, जहां पर लोगों के लंगर की व्यवस्था की जाएगी। बताया जा रहा है कि अयोध्या में भव्य श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में निहंग बाबा हरजीत सिंह रसूलपुर द्वारा लंगर चलाया जाएगा।
बता दें कि उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बन रहे भव्य श्रीराम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी 2024 को होने जा रहा है। इसके लिए अयोध्या में उद्घाटन समारोह की भी जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं। इस कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे। प्राण प्रतिष्ठा के एक हफ्ते पहले से पूजा- पाठ का कार्यक्रम शुरू कियाजाएगा।
+ There are no comments
Add yours