पंजाब दस्तक: बॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री कंगना रणौत अभिनय छोड़ने की तैयारी में हैं। कंगना रणौत ने अपने एक्स सोशल मीडिया हैंडल पर सोमवार को एक पोस्ट डाली है जिसमें लिखी बातों में यह साफ इशारा किया गया है कि वह आने वाले वर्षों में अपना करियर बदलेंगी। कंगना की इस पोस्ट के बाद उनके फैंस द्वारा मैसेज कर सवालों की झड़ी लगा दी गई। कुछ लोगों ने तो उनके द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर भी सवाल पूछ डाला।
इस पर हालांकि कंगना ने जवाब देते हुए साफ तौर पर मना कर दिया लेकिन बीते कुछ समय से कंगना के राजनीति में कदम रखने के कयास लगाए जा रहे हैं और उनका हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने की भी अटकलें लगाई जा रही हैं।
+ There are no comments
Add yours