शिमला, सुरेंद्र राणा; इनर व्हील क्लब की स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने के अवसर पर शिमला से महिलाओं की कार रैली दिल्ली के लिए रवाना हुई। रैली का शुभारंभ मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ओक ओवर से किया। कहा कि आज के समाज में महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है और वही समाज उन्नति करता है जिसमें महिलाएं पुरुषों से कंधे से कंधा मिलाकर आगे बढ़ती है ।
सीएम ने कहा कि अयोध्या जाने के लिए निमंत्रण की आवश्यकता नहीं है प्रभु श्री राम का बुलावा जब आएगा तो प्राण प्रतिष्ठा के बाद वह अयोध्या जाएंगे।