शिमला, सुरेंद्र राणा; कॉर्पोरेटिव बैंक में एटीएम ना बनने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कोऑपरेटिव बैंक के ग्राहकों का कहना है कि बैंक से एटीएम नहीं मिल रहे हैं जिससे लोग लोगों को पैसा निकालने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस वजह से वह अपना पैसा दूसरे बैंकों में ट्रांसफर कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नवंबर महीने से आज तक बैंक के एटीएम कार्ड नहीं बन रहे हैं।
कोर्पोरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक श्रवण मंटा ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं है सभी लोगों को एटीएम दिए जा रहे हैं हाल ही में भी एटीएम दूसरे जिलों की शाखाओं में भेजे गए हैं। बैंक यह सुविधा अच्छी तरह से मुहैया करवा रहा है। उन्होंने कहा कि एटीएम की तिथि एक्सपायर होने पर लोगों को नया कार्ड दिये जा रहे हैं।