बठिंडा : बठिंडा-मलोट रोड पर टोल प्लाजा के नजदीक एक फर्नीचर से भरे छोटे हाथी टैंपों को अचानक आग लग गई। लोगों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हो सके।
फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक सारा फर्नीचर व टैंपों बुरी तरह जल चुका था। टैंपो चालक ने बताया कि वह बठिंडा से फर्नीचर को गिद्दड़बाहा लेकर जा रहा था कि टोल प्लाजा पार करने के बाद अचानक उसमें आग लग गई। उसने मुश्किल से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। उसने बताया कि उसने टोल प्लाजा से मदद मांगी लेकिन उनके द्वारा दिया गया अग्निशमन गैस सिलैंडर खाली था जिस कारण आग पर काबू नहीं पाया जा सका।
बाद में फायर ब्रिगेड अमले ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। उसने बताया कि उसका लाखों का नुकसान हो गया है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका व आशंका है कि इंजन में स्पार्किंग आदि होने से आग लगी होगी।
+ There are no comments
Add yours