चंडीगढ़, सुरेंद्र राणा: दसवीं और बारहवीं कक्षा 2024 के प्रश्न पत्रों और उत्तर पुस्तिकाओं के रखरखाव के लिए मोबाइल ऐप पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने दसवीं और बारहवीं कक्षा (फरवरी/मार्च-2024) के प्रश्न पत्रों और उत्तर पुस्तिकाओं के रख रखाव के लिए एक मोबाइल ऐप बनाया है, जिसके माध्यम से परीक्षा के दौरान प्रश्नपत्रों को मुख्य कार्यालय से बैंकों की सेफ कस्टडी में रखने, परीक्षा के दिन प्राप्त करने तथा परीक्षा समाप्त होने के बाद उत्तर पुस्तिकाओं को केंद्रों में जमा करवाने संबंधी निगरानी की जाएगी।
9 जनवरी को सुबह 11.40 से 12.20 बजे तक PSEB-MATQ ऐप सबंधी जानकारी और Zoom Meeting के माध्यम से 15 जनवरी से 24 जनवरी तक ट्रेनिंग दी जाएगी। इसके साथ ऐप सबंधी हैल्प वीडियो केंदर कंट्रोलर के स्कूल प्रोफाईल में दर्ज मोबाइल नं. पर व्हाटअसप तथा टैक्सट मैसेज से Center Login अपलोड की जाएगी। गैर सरकारी स्कूलों के प्रमुख नजदीकी सरकारी स्कूल में पहुंच कर EDUSAT के माध्यम से जानकारी लेंगे।
+ There are no comments
Add yours