चंडीगढ़, सुरेंद्र राणा: शारजाह से आई इंडीगो की फ्लाइट में कस्टम विभाग के अधिकारियों ने चेकिंग के दौरान एक किलो 499 ग्राम सोना बरामद किया। जिसकी कुल कीमत 93 लाख 71 हजार 875 रुपये है। फिलहाल कस्टम विभाग ने सोना जब्त कर लिया है और एक्ट 1960 की धारा 110 के तहत अपनी कार्रवाई शुरु क दी है। साथ ही पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह सोना किस यात्री की ओर से लाया जा रहा था। जोकि एयर क्राफ्ट में छुपा दिया गया।
चेक किया तो दो रैप किया गया एक पैकेट मिला
जानकारी मुताबिक बुधवार शाम 7.36 पर फ्लाइट संख्या 6E1428 श्री गुरु रामदास इंटरनेश्नल एयरपोर्ट पर पहुंची। विमान के पहुंचने के बाद एक-एक कर सभी यात्री बाहर निकल गए। इसी दौरान कस्टम अधिकारियों को सूचना मिली थी कि इसी विमान में किसी यात्री की ओर से सोना लाया गया है। इसके बाद अधिकारियों की ओर से क्राफ्ट को चेक किया तो दो रैप किया गया एक पैकेट मिला। जिसे खोला गया तो उसमें सोने के दो बिस्कुट थे। जिनका कुल वजन एक किलो 499 ग्राम पाया गया।
पिछले दिनों में तीसरी बार पकड़ा गया सोना
दुबई से सोने तस्करी लगातार बढ़ती जा रही है। जिसका नतीजा है कि एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की ओर से पिछले छह दिनों के भीतर तीसरी बार सोने की बरामदगी की गई है। इससे पहले 29 दिसंबर को दुबई से आई फ्लाइट से 67 लाख रुपये की कीमत का सोना बरामद हुआ था।
इसके बाद 31 दिसंबर को आई फ्लाइट में से 33 लाख रुपये से ज्यादा की कीमत का सोना बरामद किया गया था। अब तीन दिसंबर की शाम को आई फ्लाइट में से 93 लाख रुपये से ज्यादा कीमत का सोना बरामद हुआ है। पिछले छह दिनों के भीतर कस्टम विभाग ने 1.93 करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत का शुद्ध सोना बरामद किया है।
+ There are no comments
Add yours