सीपीएस को छोड़नी होगी मंत्रियों के समान दी जा रहीं सुविधाएं, मामले में 12 मार्च को होगी अगली सुनवाई

शिमला, सुरेंद्र राणा: हिमाचल में कोई भी मुख्य संसदीय सचिव(सीपीएस) मंत्रियों जैसी सुविधाएं नहीं ले पाएगा। हाईकोर्ट ने यह अंतरिम आदेश बुधवार को केस की सुनवाई के दौरान दिए है। मामले को लेकर अगली सुनवाई 12 मार्च को तय की गई है।

हाईकोर्ट में पिछले कल और आज दो दिन से CPS की नियुक्ति को असंवैधानिक बताने वाली भाजपा विधायकों की तरफ से दायर याचिका पर सुनवाई हुई। भाजपा विधायकों की ओर से हाईकोर्ट में केस की पैरवी कर रहे एडवोकेट सत्यपाल जैन ने कहा कि अब कोई भी CPS मंत्रियों के समान काम नहीं कर पाएंगे। कोर्ट ने इस पर रोक लगा दी है। मामले में अगली सुनवाई 12 मार्च को होगी। भारतीय संविधान के अनुच्छेद 164 में किए गए संशोधन के मुताबिक किसी भी प्रदेश में मंत्रियों की संख्या विधायकों की कुल संख्या का 15 फीसदी से अधिक नहीं हो सकती। यानी प्रदेश में अधिकतम 12 मंत्री लगाए जा सकते हैं। याचिकाकर्ताओं के अनुसार, प्रदेश में मंत्री और CPS की संख्या में 15 फीसदी से ज्यादा हो गई है इसलिए सीपीएस की नियुक्तियों को भाजपा विधायकों ने हाई कोर्ट में चुनौती दी है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours