ताजा ख़बरें

Monday, January 13 2025

Ram Mandir: राम मंदिर के गर्भगृह के लिए चुनी गई अरुण योगीराज की तराशी मूर्ति, PM Modi 22 जनवरी को करेंगे उद्घाटन

1 min read
भाजपा के वरिष्ठ नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने सोमवार को कहा कि राज्य के प्रसिद्ध मूर्तिकार अरुण योगिराज द्वारा बनाई गई ‘राम लला’ की मूर्ति अयोध्या में भव्य राम मंदिर की शोभा बढ़ाएगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन करेंगे।

मूर्तिकार अरुण योगीराज ने बनआई है प्रतिमा

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी खुशी साझा करते हुए येदियुरप्पा ने कहा कि मैसुरु के मूर्तिकार अरुण योगीराज द्वारा बनाई गई भगवान राम की मूर्ति को अयोध्या के भव्य श्रीराम मंदिर में स्थापना के लिए चुना गया है। इससे प्रदेश के सभी राम भक्तों का गौरव और खुशी दोगुनी हो गई है। शिल्पी योगिराज अरुण को हार्दिक बधाई।

अयोध्या में स्थापित होगा राम दरबार

कर्नाटक के मैसुरु में अयोध्या में स्थापित होने वाले राम दरबार की प्रतिमाएं। इन मूर्तियों को प्रख्यात स्कल्पचर आर्टिस्ट अरुण योगीराज ने छह माह के कठोर परिश्रम से तैयार किया है। इन प्रतिमाओं को अयोध्या में राम मंदिर में स्थापित किया जाना है।

किष्किंधा में हुआ था राम के परम भक्त हनुमान का जन्म

येदियुरप्पा के बेटे और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र ने भी राज्य और मैसुरु को गौरवान्वित करने के लिए योगिराज की सराहना की। विजयेंद्र ने यह भी कहा कि कर्नाटक का भगवान राम से गहरा संबंध है, क्योंकि किष्किंधा इसी राज्य में स्थित है। किष्किंधा में ही भगवान राम के परम भक्त हनुमान का जन्म हुआ था।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours

मौसम को लेकर अहम खबर, पंजाब में इन दिनों हो सकती है बारिश

मुख्यमंत्री ने कुल्लू में 198 करोड़ रुपये लागत की 13 परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास किए

You May Also Like: