चंडीगढ़, सुरेंद्र राणा: पंजाब में इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इस दौरान मौसम विभाग द्वारा बारिश की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग के अनुसार बताया जा रहा है कि 1 से 4 जनवरी तक पंजाब सहित अन्य राज्यों में हल्की बारिश होने की संभावना है, जिससे ठंड और भी बढ़ जाएगी।
इसके साथ ही मौसम वैज्ञानिकों द्वारा 4 जनवरी तक घने कोहरे और ठंड की संभावना जताई गई है। पंजाब के कई जिलों में घने कोहरे को लेकर रेड अलर्ट और कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
आने वाले दिनों में तापमान में और भी गिरावट आने की संभावना है, जिस कारण तापमान में 2 डिग्री सेल्सियस तक कमी दर्ज हो सकती है। ठंड के मद्देनजर विभाग ने शीतलहर का भी अलर्ट भी जारी किया है।
+ There are no comments
Add yours