वेव एस्टेट में अयोध्या से पहुंचे अक्षत कलश, लोगों का छलका मंदिर व गुरद्वारे का दर्द, वेव एस्टेट प्रशासन पर लगाए ठगी के आरोप…

पंजाब दस्तक, सुरेंद्र राणा: श्री अयोध्या जी में भव्य राम मंदिर में श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा स्वरूप अक्षत कलश शोभा यात्रा का जहाँ हम सब वेव एस्टेट निवासी भव्य स्वागत करते हैं वहीं मन में एक दर्द भी है कि काश हमारा भी एक मंदिर होता जहाँ हम कलश स्थापित कर के आने वाली 22 जनवरी तक इस की रोज़ पूजा करते , हमारे वेव एस्टेट में ना मंदिर है ना गुरुद्वारा साहिब। यह कहना है वेव एस्टेट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज शर्मा और मंदिर कमेटी के प्रधान सत्य नारायण शर्मा का।

उन्होंने सयुक्त बयान में कहा है कि पीने वाले गंदे पानी सप्लाई के बारे में कहें तो बिल्डर बड़ा है और पानी टेस्टिंग रिपोर्ट्स को कैसे मैनुप्लेट् करना है वो अच्छी तरह से जानता है। नतीजा ये है कि 2,000 के क़रीब घरों के 5,000 से ज़्यादा लोग गंदा पानी पीने को मजबूर हैं।

उन्होंने कहा कि बारिश के पानी कि निकासी की बात करे तो बारिशों के दिनों में यहाँ सड़कों पर 3 से 4 फुट पानी खड़ा हो जाता है व लोगो के घरों में पानी घूस जाता है। वेव एस्टेट ऑथोरिटी के पास इस का कोई हल नहीं है क्योकि इसके चारों तरफ़ बनी हुई गमाडा की सड़कें काफी ऊँची हैं। उन्होंने कहा कि क्लब हाऊस के नाम पर वेव एस्टेट के लोगों के साथ ठगी हुई हजारों रुपए फीस लेने के बावजूद लोगों को कोई सुविधा नहीं मिली बावजूद इसके क्लब हाऊस के नाम वेव एस्टेट ने प्लॉट व फ़्लैट बेच दिए

उन्होंने कहा कि कूड़ा उठाने वाले 3-4 दिन बाद आते हैं। सुविधाओं के आभाव के बावजूद मेंटेन्स चार्ज मनमर्ज़ी से बड़ा दिए। बिल्डर बड़ा है हर चीज़ अपने हिसाब से कर रहा है व सुविधाओं के नाम पर पैसे ले कर सुविधाओं का टोटा है। लेकिन अब हम वेव एस्टेट निवासी भी सड़कों पर उतर चुके हैं। वेव एस्टेट प्रशासन आँख बंद कर के बैठा है जिस का फ़ायदा ये मैगा प्रोजैक्ट वाले बिल्डर बाख़ुबी उठाते हैं,लेकिन अपनी सारी उमर की मेहनत की पाई-पाई जोड़ कर यहाँ लगाई है तो ऐसे ही व्यर्थ तो नहीं जाने देंगे।

सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि 21 जनवरी को श्री रामायण जी का पाठ रखने जा रहे है जिस का भोग 22 जनवरी को श्री राम जी के प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन शाम को अपने मंदिर व गुरुद्वारा साहिब वाले स्थान पर करने जा रहे हैं। जिस का निमंत्रण पत्र सेवादार वेव एस्टेट निवासीयों को घर घर जा कर देंगे और मंदिर व गुरुद्वारा साहिब वाले स्थान पर 21 व 22 तारीख़ से खुब रौनक़ लगाएँगे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours