ताजा ख़बरें

Monday, January 13 2025

सुविधा! Punjab देश का Black Spot की जानकारी देने वाला बना पहला राज्य, सड़क पर वाहन चालकों को मिलेगा Voice अलर्ट

0 min read

इसके लिए पंजाब पुलिस के ट्रैफिक विंग की ओर से मैप माइ इंडिया के सहयोग से एप तैयार कर राज्य के सभी ब्लैक स्पॉट की मैपिंग की गई है। राज्य में लगभग 784 ब्लैक स्पॉट हैं, जोकि राष्ट्रीय राजमार्गों और स्टेट हाइवे पर पड़ते हैं।

पंजाब रोड सेफ्टी एंड ट्रैफिक रिसर्च सेंटर ने ये कहा

पंजाब रोड सेफ्टी एंड ट्रैफिक रिसर्च सेंटर में राज्य सरकार के ट्रैफिक सलाहकार नवदीप असीजा ने बताया कि यह संयुक्त प्रयास राज्य में सड़क सुरक्षा बढ़ाने और रक्षात्मक ड्राइविंग की संस्कृति को बढ़ावा देने में एक महत्वपूर्ण कदम है।

उन्होंने बताया कि खास बात यह है कि एप का इस्तेमाल के दौरान वाहन चालकों को वॉयस अलर्ट मिलेगा और सूचना मिल जाएगी कि कितनी दूरी पर ब्लैक स्पॉट है। ध्यान रहे कि दैनिक जागरण की ओर से सड़क सुरक्षा अभियान चलाया गया था।

हादसों का गंभीरता से उठाया मुद्दा

इसके तहत राज्य के जिलों से गुजरने वाले राष्ट्रीय व राजमार्गों पर ब्लैक स्पॉट के कारण होने वाले हादसों का मुद्दा गंभीरता से उठाया गया था। राज्य के एडीजीपी ट्रैफिक एएस राय ने बताया कि राज्य की सड़कों पर सुरक्षित ड्राइविंग को बेहतर बनाने के लिए इसे डिजाइन किया गया है।

उन्होंने कहा कि यह पंजाब पुलिस और राज्य के लिए गर्व की बात है कि दुर्घटना वाले ब्लैक स्पॉट की इतनी व्यापक मैपिंग लागू करने वाला देश का पहला राज्य है।

सड़क सुरक्षा फोर्स आधुनिक वाहनों से लैस

यही नहीं, एप व्यक्तिगत पसंद के आधार पर क्षेत्रीय भाषाओं में वॉयस अलर्ट प्रदान करता है। इससे पहले राज्य में बड़े सड़क हादसों की जांच करने के लिए क्रैश इंवेस्टिगेशन अधिकारी पहले ही तैनात किए जा चुके हैं। इसकी शुरूआत जिला मोहाली से की गई थी।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours

New Year को लेकर हो जाएं सावधान… हुल्लड़बाजी की तो जाएंगे थाने, ऊंची आवाज में गाने बजाए तो कटेगा चालान

काजा और ताबो में नए साल से वाहनों के प्रवेश पर लगेगा शुल्क, समदो में लगेगा बैरियर

You May Also Like: