शिमला में शूटिंग के लिए आई मॉडल से रेप, मामला दर्ज

शिमला, सुरेंद्र राणा: शिमला में पंजाब की महिला मॉडल से रेप का मामला सामने आया है। जालंधर की रहने वाली पीड़िता ने न्यू शिमला महिला थाना में मामला दर्ज करवाया है। उसने लुधियाना के युवक पर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया है।पुलिस ने रेप की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने कहा कि वह 22 दिसंबर को शूटिंग के लिए शिमला आई थीं और रात में शिमला के एक होटल में ठहरे महिला की शिकायत के अनुसार इस दौरान आरोपी युवक ने उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाए। 23 साल की पीड़िता मॉडल ने बुधवार को न्यू शिमला महिला थाना में शिकायत दी।

एएसपी सुनील नेगी बताया कि महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर दिया है 27 दिसंबर को मिली शिकायत के आधार पर आरोपी युवक पर अभियोग दर्ज कर लिया गया है। महिला की शिकायत के अनुसार आरोपी युवक पंजाब का रहने वाला है।IPC 376 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।महिला के अनुसार वह शूटिंग के लिए 22 दिसंबर को शिमला आये थे।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours