शिमला, सुरेंद्र राणा: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री दिल्ली में कांग्रेस आलाकमान के साथ बैठक के बाद आज वापिस शिमला लौटे है। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि आलाकमान के साथ आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई है। उन्होंने कहा कि बैठक में तय हुआ कि पार्टी लोकसभा चुनाव में मजबूत और ईमानदारी प्रत्याशी को मैदान में उतारेगी। वहीं, लोकसभा चुनाव की मुद्दों को लेकर उन्होंने कहा कि यह मुद्दे आने वाले वक्त में आए होंगे।
हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय की ओर से मुख्य पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू और कांगड़ा की एसपी शालिनी अग्निहोत्री को वर्तमान पोस्टिंग से हटाए जाने के मामले में कहा कि वह इन ऑर्डर्स को पढ़ेंगे और इसके बाद विचार विमर्श कर फैसला लेंगे। मुख्यमंत्री ने हिमाचल प्रदेश आने वाले पर्यटकों का भी स्वागत किया है। कहा कि हिमाचल प्रदेश पर्यटकों के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार है।
+ There are no comments
Add yours