Punjab News: तहसीलदार व दो पटवारी गिरफ्तार, सात लाख रुपये रिश्वत ली

1 min read

पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने बुधवार को मूनक के तहसीलदार (सेवामुक्त) संधूरा सिंह, संगरूर जिले के राजस्व हलका गांव बल्लरां के पटवारी धरमराज और भगवान दास पटवारी (सेवामुक्त) को कृषि योग्य जमीन के गैर-कानूनी तबादले और इंतकाल के एवज में सात लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।

ब्यूरो के प्रवक्ता ने खुलासा किया कि इस मामले में तफ्तीश के बाद विजिलेंस ब्यूरो के आर्थिक अपराध शाखा लुधियाना के थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। एफआईआर में नामजद आरोपियों में संधूरा सिंह, तहसीलदार (सेवामुक्त), धरमराज पटवारी, मिट्ठू सिंह पटवारी (दोनों हलका बल्लरां जिला संगरूर), भगवान दास पटवारी (सेवामुक्त) और एक निजी व्यक्ति बलवंत सिंह निवासी गांव बल्लरां जिला संगरूर शामिल हैं। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान गांव बल्लरां में गुरतेज सिंह और अन्य की 25 कनाल 15 मरले जमीन का तबादला गांव रायपुर तहसील जाखल हरियाणा में बलवंत सिंह की जमीन के साथ जाली तबादला व इंतकाल (नंबर 10808) इंदराज कराने का खुलासा हुआ है।

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours