शिमला, सुरेंद्र राणा: रामपुर के नजदीक डकोलढ़ में एक फाइनांस कंपनी ने कई लोगों से पैसे लेकर फरार हो गई है। बताया जा रहा है कि कंपनी बीते पांच साल से रामपुर में चल रही थी लेकिन पिछले 9 महीने से कंपनी ने न तो निवेशकों के पैसे लौटाए और न ही कर्मचारी दोबारा बाजार में पैसों को लेने के लिए आए। इस मामले को लेकर मंगलवार को पुलिस थाना रामपुर में कुछ निवेशक थाना प्रभारी से मिले और कंपनी के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग की है।

निवेशकों ने आरोप लगाया कि मौजूदा समय में कंपनी करीब तीन करोड़ रुपये लेकर भाग गई है। डकोलढ़ में कुछ साल पहले कंपनी का कार्यालय खोला गया था। इस सोसायटी में कुछ स्थानीय लोगों को निवेशकों से पैसे रोजाना एकत्रित करने के लिए रखा गया। एक निवेशक की करीब सवा लाख रुपये से ज्यादा की राशि कंपनी के पास बकाया है।
नवीन भलुनी और चेवांग दोर्जे ने बताया कि कंपनी के कर्मचारी रोजाना उनसे पैसे एकत्रित करते थे लेकिन पिछले 9 महीने से कोई जवाब नहीं मिल रहा है। इस मामले को लेकर चेवांग दोर्जे, सोनू कुमार, रवि बहादुर, अनिता, रवीना, कमला देवी, सुषमा, उमादत्त, पूजा, सोनू कुमारी, अनिता और चंद्र शेखर ने थाना में कंपनी के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई है।

पुलिस ने शिकायत के आधार पर इस संबंध में जांच शुरू कर दी है लेकिन कंपनी के भागने से निवेशकों को अपनी मेहनत की कमाई डूबने की चिंता सता रही है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से कंपनी के कर्मचारियों और प्रबंधक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।

कुछ लोगों ने कंपनी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। इसकी प्रारंभिक जांच शुरू कर दी गई है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। – सिद्धार्थ, कार्यवाहक एसडीपीओ, रामपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *