परवाणू-शिमला फोरलेन पर कुमारहट्टी फ्लाईओवर में दरारें

1 min read

शिमला, सुरेंद्र राणा;परवाणू-सोलन फोरलेन पर कुमारहट्टी फ्लाईओवर में दरारें आ गई हैं। इसके चलते एक हिस्सा धंसने लगा है। दबाव के कारण मिट्टी रोकने के लिए लगाई गईं प्लेटें बाहर निकल गई हैं। ये प्लेटें कभी भी सड़क पर गिरकर वाहन को नुकसान पहुंचा सकती हैं। फोरलेन निर्माण कंपनी ने एहतियात के तौर पर फ्लाईओवर के एक हिस्से को बैरिकेड्स लगाकर बंद कर दिया है।

यदि समय पर ठोस कदम न उठाया तो कभी भी फ्लाईओवर का एक हिस्सा पूरी तरह धंस सकता है। इससे पहले भी फ्लाईओवर की प्लेटें बाहर निकल गई थीं। प्लेटें पेच लगा टिकाई गई थी, लेकिन अब फ्लाईओवर पर कालका की ओर जाने वाली लेन धंस रही है। अभी फोरलेन का काम पूरा नहीं हुआ कि फ्लाईओवर में दरारें आने से निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर फिर से सवाल खड़ा हो गया है।

 

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours