चंडीगढ़, सुरेंद्र राणा; केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ शनिवार को शहर पहुंच रहे हैं। दोनों दिन शहर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। गुरुवार को दोनों वीवीआईपी मूवमेंट की फुल ड्रेस रिहर्सल की गई। गृह मंत्री अमित शाह जहां करोड़ों रुपये की परियोजनाओं का उद्धाटन करेंगे, वहीं उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पीयू की एलुमनी मीट में शिरकत करेंगे।
अमित शाह चंडीगढ़ अपराह्न 3:50 बजे पहुंचेंगे। तय रूट पर उस समय यातायात का दबाव कम होने से हालात सामन्य रहने की उम्मीद है लेकिन शाम को उनके सेक्टर-26 स्थित सीसीईटी से एयरपोर्ट जाने के दौरान होने वाले वीवीआईपी मूवमेंट के चलते वाहन चालकों को परेशानी झेलनी पड़ सकती है। इस दौरान ट्रांसपोर्ट लाइट पॉइंट, ट्रिब्यून चौक से हल्लोमाजरा लाइट पॉइंट के पास ट्रैफिक रोका या डायवर्ट किया जाएगा। ऐसे में ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि शुक्रवार शाम 6 से 8 बजे के बीच वीवीआईपी मूवमेंट वाले रूट पर जाने से बचें।
+ There are no comments
Add yours