पंजाब दस्तक: भारत में कोरोना के नए वेरियंट जेएन.1 के पांव पसारने के कारण बीते दो हफ्ते में 22 लोगों की मौत हो चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार सुबह आठ बजे तक केरल में तीन, कर्नाटक में दो और पंजाब में एक व्यक्ति की मौत वायरल बुखार के कारण हुई है।
इधर, पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने दावा किया है कि राज्य में अब तक कोरोना का कोई नया केस सामने नहीं आया है। उन्होंने इस बात से भी अनभिज्ञता जाहिर की है कि राज्य में कोरोना के नए वेरिएंट से किसी की मौत हुई है।
गौरतलब है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को दावा किया कि देश में कोविड-19 के 594 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह भी कहा है कि हवाई अड्डों पर यात्रियों के लिए कोविड-19 को लेकर आरटी-पीसीआर टेस्ट अनिवार्य करने की फिलहाल कोई योजना नहीं है। मंत्रालय ने यह भी कहा है कि भले ही देश में जेएन.1 वेरियंट का पता चला है लेकिन अब तक सामने आए केसों में 92 फीसदी प्रभावितों में मामूली बुखार ही देखा गया है।
+ There are no comments
Add yours