धर्मशाला, सुरेंद्र राणा;विधानसभा शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन की शुरुआत विपक्ष के सदन से वॉकआउट के साथ हुई। सदन में पूर्व विधानसभा स्पीकर विपिन सिंह परमार ने स्टोन क्रेशर को लेकर सवाल उठाया था जिस पर सरकार के जवाब से विपक्ष ने असंतोष जताते हुए सदन से वॉकआउट कर दिया।
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि सदन के अंदर विधानसभा सदस्य विपिन सिंह परमार ने प्रदेश में स्टोन क्रशर को लेकर सवाल उठाया. लेकिन इस पर जो जवाब सरकार की ओर से मुख्यमंत्री ने रखा वह हास्यसपद है. जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार में हिमाचल में एक नई ही प्रथा शुरू कर दी है सब बंद कर दो.
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने पहले स्टोन क्रशर बंद कर दिए और इसमें गड़बड़ियों की बात कही लेकिन जब इसको लेकर तथ्य मांगे गए तो सरकार के पास कोई जवाब नहीं है.
जयराम ठाकुर ने कहा कि आने वाले समय में इसमें स्टोन क्रशर मामले में भी बड़ा घोटाला होने की संभावना है जयराम ठाकुर ने कहा कि इस तरह के प्रश्न पैदा हो गए हैं स्टोन क्रशर चालकों को बार-बार बुलाकर पूछा जा रहा है स्टोन क्रेशर खोलना है तो आओ बात करो.
हिमाचल विधानसभा विंटर सेशन के दूसरे दिन स्टोन क्रशर के सवाल पर विपक्ष के हंगामे पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि पूर्व सरकार में स्टोन क्रशर की लीज के वक्त अनियिमित्ताएं बरती गईं। वह पहले ही कह चुके हैं कि क्रशर आवंटन में घोटाला हुआ है।
CM सुक्खू ने कहा कि भाजपा घोटाले करती है और फिर हल्ला। हमने कहा कि स्टोन क्रशर कायदे-कानून से चलेंगे।
+ There are no comments
Add yours