शिमला, सुरेंद्र राणा; बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष से कुल्लू में मुलाकात की है। हालांकि यह एक शिष्टाचार भेंट बताई जा रही है, लेकिन कंगना के साथ भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष की इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं। सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर भी शुरू हो गया है।
मंडी लोकसभा संसदीय क्षेत्र से पार्टी का वर्ष 2024 में प्रत्याशी कौन होगा, इसको लेकर अभी तक स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाया है। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहूर हैं। कंगना रविवार सुबह कुल्लू के गांधीनगर स्थित भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष के निवास पर उनके मिलने पहुंचीं। जेपी नड्डा से मुलाकात करने के बाद कंगना मनाली के सिमसा स्थित अपने निवास स्थान लौटीं। कंगना इन दिनों मनाली में ही रुकी हैं।
+ There are no comments
Add yours