धर्मशाला, सुरेंद्र राणा: हिमाचल प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र कल से धर्मशाला के तपोवन में शुरू होगा। इसके लिए पूरी सरकार आज शिमला से धर्मशाला के लिए कूच कर चुकी है। लोकसभा चुनाव से पहले कल से अगले पांच दिन तक धर्मशाला के तपोवन में सियासी तपिश देखने को मिलेगी।
इस सत्र के दौरान सत्तापक्ष और विपक्ष के विधायकों के 400 से ज्यादा सवाल सदन में गूंजेंगे। ज्यादातर प्रश्न हिमाचल की आर्थिक सेहत, कांग्रेस की गारंटियों और मानसून के दौरान आपदा से हुई तबाही व राहत एवं बचाव कार्य से जुड़े पूछे गए हैं। इसी तरह सत्र के दौरान केंद्र से मिली राहत राशि को लेकर भी सत्तापक्ष और विपक्ष आमने-सामने आ सकते हैं।
हिमाचल की कांग्रेस सरकार का यह दूसरा शीतकालीन सत्र है। इससे पहले एक बजट और दूसरा मानसून सत्र भी सुक्खू सरकार का डिप्टी स्पीकर की तैनाती के बगैर हो चुका है। ऐसे में सत्र की शुरुआत से पहले डिप्टी स्पीकर की तैनाती होगी। संभव है कि व्हिप और चीफ व्हिप की भी इसी सत्र के दौरान तैनाती हो सकती है।
सूत्रों की मानें तो मंडी के धर्मपुर क्षेत्र से विधायक चंद्रशेखर को मुख्यमंत्री सुक्खू डिप्टी स्पीकर बना सकते हैं। मंडी जिले में 10 विधानसभा सीटें है। जिले की 10 में से 9 सीटें भाजपा की झोली में गई है, जबकि इकलौती धर्मपुर सीट से कांग्रेस विधायक विधानसभा पहुंचे हैं। ऐसे में क्षेत्रीय संतुलन साधने की मंशा से मुख्यमंत्री सुक्खू चंद्रशेखर की ताजपोशी कर सकते हैं। चर्चा में लाहौल स्पीति के विधायक रवि ठाकुर का नाम भी हैं।
लोकसभा सत्र के दौरान सुरक्षा में चूक के बाद हिमाचल विधानसभा सचिवालय प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। 19 से 23 दिसंबर तक चलने वाले शीतकालीन सत्र की सुरक्षा के लिए बोर्ड ऑफ ऑफिसर्स गठित किया गया है। इसके तहत तपोवन विधानसभा परिसर की सुरक्षा व्यवस्था चार से पांच लेयर में होगी।
साथ ही दर्शक दीर्घा में बैठने वाले तमाम अधिकारियों-कर्मचारियों, मीडिया कर्मियों व अन्य लोगों की जानकारी पुलिस के पास रहेगी। इसके अलावा परिसर में मंत्रियों के कमरों तक फरियाद लेकर पहुंचने वालों के पहचान पत्र भी पुलिस जवानों की ओर से जांचे जाएंगे।
कांग्रेस विधायक दल की मीटिंग आज
कल से शुरू हो रहे सत्र से पहले मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में आज कांग्रेस विधायक दल की मीटिंग धर्मशाला में होगी। इसमें सत्तापक्ष सत्र के दौरान विपक्ष के हरेक सवालों का जवाब देने की रणनीति बनाएगा। वहीं भाजपा विधायक दल की मीटिंग भी आज शाम को ही धर्मशाला में होगी।
+ There are no comments
Add yours