शिमला, सुरेंद्र राणा: क्रिसमस से लेकर न्यू ईयर तक राजधानी में विंटर कार्निवल में स्थानीय कारोबारियों और स्वयं सहायता समूहों को ही स्टॉल लगाने की अनुमति मिलेगी। रिज और मालरोड पर लगने वाले इन स्टॉल में बाहरी राज्यों के कारोबारियों को अनुमति नहीं मिलेगी।
स्थानीय कारोबारियों की मांग को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। उधर, शिमला व्यापार मंडल ने भी विंटर कार्निवल के लिए नगर निगम और जिला प्रशासन को सहयोग देने का फैसला लिया है।
व्यापार मंडल अध्यक्ष संजीव ठाकुर का कहना है कि शिमला में क्रिसमस से लेकर न्यू ईयर तक सैलानियों की काफी आमद रहती है। इस तरह के आयोजनों से कारोबार को बढ़ावा मिलने वाला है। कहा कि व्यापार मंडल रिज और मालरोड पर लगने वाले स्टॉल लेने के लिए तैयार है।
+ There are no comments
Add yours